न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झांसी
Published by: अनुज कुमार

Updated Mon, 28 Oct 2024 09:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में सवा लाख का इनामिया हरेंद्र मसीह गिरफ्तार कर लिया गया है। एसओजी को जैसे ही झांसी आने की सूचना मिली। तत्काल ही कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। 


Harendra Masiharrested in Jhansi carrying a bounty 1.25 lakh

इनामिया हरेंद्र मसीह गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सोमवार तड़के झांसी पुलिस पुलिस ने सवा लाख के इनामिया बदमाश हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद हरेंद्र मसीह को नवाबाद थाने लाया गया।यहां वरिष्ठ पुलिस अफसर भी पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारी भी उससे पूछताछ में जुटे हैं।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक कुर्की कार्रवाई के बाद हरेंद्र रविवार देर रात झांसी पहुंचा था। यहां वह अपने झोकन बाग स्थित आवास पहुंचा। हरेंद्र मसीह के झांसी पहुंचने की भनक एसओजी को लग गई।

तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस और एसओजी पहुंच गई। एसओजी ने उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी के मुताबिक, हरेंद्र पर कानपुर पुलिस ने ₹100000 का इनाम घोषित किया है जबकि झांसी से वह 25000 का घोषित बदमाश है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *