उत्तर प्रदेश के झांसी में सवा लाख का इनामिया हरेंद्र मसीह गिरफ्तार कर लिया गया है। एसओजी को जैसे ही झांसी आने की सूचना मिली। तत्काल ही कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”671f0a1e336c530f7d0c7d95″,”slug”:”harendra-masiharrested-in-jhansi-carrying-a-bounty-1-25-lakh-2024-10-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: सवा लाख का इनामिया मसीह गिरफ्तार… कानपुर पुलिस ने भी रखा था इनाम, एसओजी को लगी भनक; तुरंत दबोचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इनामिया हरेंद्र मसीह गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
सोमवार तड़के झांसी पुलिस पुलिस ने सवा लाख के इनामिया बदमाश हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद हरेंद्र मसीह को नवाबाद थाने लाया गया।यहां वरिष्ठ पुलिस अफसर भी पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारी भी उससे पूछताछ में जुटे हैं।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक कुर्की कार्रवाई के बाद हरेंद्र रविवार देर रात झांसी पहुंचा था। यहां वह अपने झोकन बाग स्थित आवास पहुंचा। हरेंद्र मसीह के झांसी पहुंचने की भनक एसओजी को लग गई।
तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस और एसओजी पहुंच गई। एसओजी ने उसे घेर कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी के मुताबिक, हरेंद्र पर कानपुर पुलिस ने ₹100000 का इनाम घोषित किया है जबकि झांसी से वह 25000 का घोषित बदमाश है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।