झांसी। पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान (फोटोग्राफी, एंटी सबोटाज चैक, कंप्यूटर, प्रतियोगिता का समापन डीआईजी कलानिधि नैथानी ने किया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
डीआईजी ने कहा कि वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हमेशा से उपयोगी रहे हैं। इसमें तकनीकी उन्नत होती जा रही है। प्रतियोगिता में विधि विज्ञान लिखित में हैंडलिंग और पैकिंग, रूल्स प्रोसीजर एवं कोर्ट जजमेंट, मेडिको लीगल, फोटोग्राफी, हुलिया बनाना, निरीक्षण घटना स्थल, प्रोफेशनल फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी समेत अन्य वर्ग में प्रतियोगिता हुई। अंकों के आधार पर झांसी टीम को चल बैजंती शील्ड मिली। इस दौरान एसएसपी सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, गोपीनाथ सोनी, रामवीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। ब्यूरो