रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिंगना गांव में कोल्ड स्टोरेज मैनेजर का शव संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे से लटकता मिला। सोमवार सुबह चाय लेकर पहुंची पत्नी को कमरे का दरवाजा खुला मिला। अंदर पति का शव छत पर लगे पंखे पर चादर से बने फंदे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पहुंची जांच में जुटी है। घटना को लेकर फिलहाल परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।

जगतपुर के गांव जिंगना बेसन निवासी संजय सिंह (44) पुत्र स्वर्गीय धीरेंद्र बहादुर सिंह जिंगना स्थित कोल्ड स्टोर में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। रविवार रात खाना खाने के बाद वह छत पर बने कमरे में सोने गए थे। वह कमरे में अकेले ही लेटते थे। रोजाना की तरह सुबह पत्नी सीमा सिंह चाय लेकर कमरे में पहुंची तो दरवाजा खुला मिला।

कमरे के अंदर घुसने पर पति का शव फंदे से लटकता देख वह चीखने लगी। चीख पुकार सुनकर छोटे लड़के के साथ पड़ोसी भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि फिलहाल परिवार की तरफ से अभी कोई प्राथमिकी नहीं दी गई है।

मृतक संजय का बड़ा लड़का आलोक सिंह पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है। रविवार को वह बनारस दर्शन करने के लिए गया हुआ है। छोटा पुत्र आकाश ने इस साल 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पत्नी सीमा सिंह का कहना है पति का किसी से भी को विवाद नहीं था।

महिला ने की आत्महत्या

सरेनी (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के बेनी माधवगंज कस्बे के रहने वाले राम सुमेर यादव की पत्नी सुमित्रा (45) ने फंदा से लटककर जान दे दी। घटना के दौरान राम सुमेर व उनका छोटा बेटा गुलशन (16) सो रहे थे। राम सुमेर सुबह 6 बजे जागे और छत पर पहुंचे तो पत्नी सुनीता का शव फंदे से लटकता देखा। मां का शव देख पुत्र शुभम (22), सुभाष (20), गुलशन (17) रो-रोकर बेहाल हैं। कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *