संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 29 Oct 2024 12:07 AM IST

Two JCBs while mining soil, two tractor-trolleys caught, seized



फोटो – 05 चौकी में खड़ी मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली। संवाद

शहर कोतवाली क्षेत्र के अमगुवां के पास हो रहा था खनन

संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। मिट्टी खनन करते हुए दो जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को तहसीलदार के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया। सभी वाहनों को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया।

डीएम राजेश कुमार पांडेय को ग्रामीणों ने सूचना दी कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अमगुवां के पास खेतों में दो जेसीबी लगाकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार शेर बहादुर सिंह व नायब तहसीलदार राहुल यादव रविवार को कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मिट्टी की खोदाई कर रहीं दो जेसीबी मशीनें व दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया। संचालकों से जब परमीशन मांगी तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर सभी वाहनों को सीजकर थाने में खड़ा करा दिया। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने बताया कि खनन की सूचना पर छापेमारी की गई थी। वाहनों को सीजकर कार्रवाई की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *