अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज को न्यूरो मेडिसिन में डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) और न्यूरो सर्जरी में एमसीएच (द मास्टर ऑफ चिरुर्गिया यानी सर्जरी) की पांच-पांच सीटें आवंटित हो गई हैं। देर शाम इसकी सूचना मिलने से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में काफी खुशी का माहौल है।
कॉलेज प्रशासन काफी समय से डीएम व एमसीएच की सीटों के लिए प्रयास कर रहा था। रविवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के सामने भी सीटें खाली होने की बात प्रमुखता से रखी गई। प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने प्रमुख सचिव को बताया कि सुपर स्पेशिलियर्टी ब्लॉक की कई ब्रांच में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी है।
जिसकी वजह से उपचार की कई ब्रांचों के नियमित उपचार करने में दिक्कत आ रही है। न्यूरो मेडिसिन और न्यूरो सर्जरी के लिए भी सीटें मांगी गई है। बताते हैं कि सोमवार देर शाम कॉलेज प्रशासन को सूचना मिली कि न्यूरो मेडिसिन में डीएम की पांच और न्यूरो सर्जरी में एमसीएच की पांच सीटों का आवंटन कर दिया गया है।
प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि महारानी मेडिकल कॉलेज बुंदेलखंड का एक मात्र मेडिकल कॉलेज है, जहां न्यूरो मेडिसिन व सर्जरी में सुपर को डीएम व एमसीएच की पांच-पांच सीटें मिली हैं। आने वाले समय में बुंदेलखंड के रोगियों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नेफ्रोलॉजी (किडनी) और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भी डीएम व एमसीएच की सीटें मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।