Mayawati expressed opposition to decision of Telangana and Karnataka governments to classify reservations

बसपा सुप्रीमो मायावती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तेलंगाना और कर्नाटक सरकार ने आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लिया है। इस पर बसपा सुप्रीमो एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने विरोध जताया है। उन्होंने इसे दलित विरोधी बताया। इस पर उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया। कहा कि ये पार्टियां आपसी एकता की दुश्मन हैं। दोनों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया। 

मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह नीति देश के करोड़ों शोषित और उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी है। लिखा कि पार्टियों से समाज एवं संविधान को खतरा घटा नहीं, बल्कि बढ़ा है।

यह भी पढ़ेंः- सर्वे में खुलासा: बचत ज्यादा और कम खर्च में यूपी की महिलाएं बेजोड़, उधार से बनाए रखती हैं दूरी, ये राज्य टॉप पर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *