
डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित किया।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
घर से सोमवार सुबह चाय बनाने के लिए चीनी लेने जा रही किशोरी को पयागपुर थाना क्षेत्र के बिलरवा मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल किशोरी को सीएचसी इकौना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
बहराइच जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र का ग्राम बिलरवा श्रावस्ती जिले की सीमा से सटा है। बिलरवा निवासी रामनाथ चौरसिया के घर में सोमवार को चीनी खत्म हो गई थी। इस पर उसने अपनी पुत्री अंकिता (12) को चीनी लेने के लिए तिघरवा मोड़ भेजा था। जैसे ही अंकिता चीनी लेने इकौना पयागपुर मार्ग स्थित तिघरवा मोड़ पहुंची। तभी मार्ग से जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। घटना में अंकिता गंभीर रूप से घायल हो गई।
ये भी पढ़ें – 69000 शिक्षक भर्ती मामला: पीएम से मिले सीएम योगी, 12 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई
ये भी पढ़ें – यूपी: नवंबर लगते ही बदला प्रदेश का मौसम, कुछ जिलों में दिखा हल्का कोहरा, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे सीएचसी इकौना लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है। वहीं, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।