: Cabinet meeting today, more than 15 proposals may be passed, CM Yogi also met PM on Sunday

योगी कैबिनेट की बैठक आज।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें उद्योग, नगर विकास और कुंभ मेला आदि से संबंधित 23 से ज्यादा प्रस्ताव पास हो सकते हैं। इन प्रस्तावों से निवेश को गति मिलना तय माना जा रहा है।

अचानक दिल्ली पहुंचे योगी, पीएम मोदी के साथ अहम बैठक

 उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ रविवार को अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैराथन बैठक की। प्रधानमंत्री आवास 7 लोककल्याण मार्ग में करीब एक घंटे चली बैठक में दोनों नेताओं के बीच विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव और अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा हुई।

सीएम योगी ने इस दौरान पीएम मोदी को महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। देर रात उनकी गृह मंत्री अमित शाह से बैठक होनी है। पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने विधानसभा उपचुनाव से पूर्व दोनों नेताओं की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की अकेले में यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात को ले कर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *