UP By Election 2024 Keshav Prasad Maurya says Samajwadi Party supports Jihadis for votes

UP By Election 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान जुड़ेंगे…कटेंगे पर सियासी खींचतान तेज हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान बंटोगे तो कटोगे को इतिहास का सबसे खराब नारा करार दिया था। 

इसके जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा वोट के लिए जेहादियों का समर्थन करती है। बसपा सुप्रीमो मायावती समेत सभी प्रमुख पार्टियों के नेता इस मुद्दे पर बयानबाजी कर चुके हैं।

प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 9 दिन ही बचे हैं। इस दौरान जनता की जरूरतों से जुड़े मुद्दों के बजाय सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने जुड़ेंगे…कटेंगे पर फोकस कर दिया है। 

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इसके जरिये जहां भाजपा धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है, वहीं सपा पीडीए (पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक) से जोड़ते हुए राजनीति को जातीय ध्रुवीकरण की दिशा में मोड़ने का प्रयास कर रही है। अब कौन कितना सफल होता है, यह तो 23 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम ही बताएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *