अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। गरियागांव में बल्लियों पर झूल रहे तार की समस्या दूर करने के लिए विद्युत विभाग ने खंभे तो लगाए नहीं, उल्टा उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटकर परेशानी और बढ़ा दी।
विभाग के खिलाफ क्षेत्रवासियों में काफी रोष है। वहीं, क्षेत्रीय पार्षद ने मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है।
वार्ड 15 गरियागांव में सेंट ज्यूड्स स्कूल के पीछे सर सैय्यद नगर में बिजली के तार-बल्लियों पर लटक रहे हैं। क्षेत्रवासियों के मुताबिक विद्युत विभाग ने यहां पर पोल नहीं लगाए हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। क्षेत्रीय पार्षद हरिओम मिश्रा का कहना है कि गरियागांव को नगर निगम में शामिल हुए 22 साल बीत चुके हैं। इसके बावजूद वार्ड के सभी इलाकों में विद्युत खंभे नहीं लग पाए हैं।
विद्युत विभाग ने समस्या को दूर करने की बजाए 10 घरों के कनेक्शन काट दिए। बिजली विभाग के एसडीओ के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने सोमवार को ये कार्रवाई की है।
पूछताछ में टीम ने बताया कि कनेक्शन की दूरी 40 मीटर से ज्यादा है। ऐसे में 40 मीटर से पहले जो खंभे हैं, उनमें वोल्टेज की समस्या है। उन्होंने इस मामले में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को भी पत्र लिखा है। वहीं, मुख्य अभियंता महेंद्र सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मंगलवार को मौके पर टीम भेजी जाएगी।