
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
राजधानी लखनऊ में सोमवार को लोगों ने एक नवजात के शव को कुत्ते को नोचते देखा। घटना से वहां हड़कप मच गया। लोगों ने कुत्ते से शव छुड़ाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।
पारा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कुल्हरकट्टा रोड जयपुरिया स्कूल के सामने सड़क किनारे एक कुत्ता नवजात को मुंह में दबाकर झाड़ियों की ओर जा रहा था। यह देख लोगों ने नवजात को छुड़ाया और डायल 112 पर सूचना दी।
पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। कालोनी निवासियों ने बताया कि नजदीक ही कई नर्सिंग होम हैं। आशंका है कि यहां किसी का समय से पहले प्रसव कराया गया होगा। फिर नवजात को सड़क किनारे फेंक दिया होगा। वहां कुत्ते इसे लेकर इधर-उधर दौड़ने लगे।
फेंकने वाले का पता नहीं चला
