
दूध से भरी खौलती कड़ाही दुकानदार पर पलटी
– फोटो : अमर उजाला
झांसी के पचकुइयां स्थित एक मिठाई की दुकान में विवाद के बाद साधु वेशधारी युवक ने गुस्से में आकर खौलती दूध की कड़ाही दुकानदार पर पलट दी, हालांकि दुकानदार बाल-बाल बच गया। मंगलवार को इसका सीसीटीवी वायरल होने लगा। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पचकुइयां स्थित उमेश दूध भंडार में एक साधु वेशधारी युवक पहुंचा। उसने आधा लीटर दूध मांगा लेकिन, दुकानदार ने 200 ग्राम ही दूध दिया। युवक आधा लीटर दूध पर अड़ गया।
इस बात को लेकर विवाद करने लगा। युवक ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। कर्मचारियों के बचाव में जब दुकानदार आए तब युवक ने वहां खौल रहे दूध से भरी कड़ाही दुकानदार पर पलट दी। दुकानदार ने किसी तरह खुद को बचाया।