मोंठ(झांसी)- ग्राम सेरसा में सरकारी राशन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गांव के निवासी रविन्द्र कुमार ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से वह निराश है।
रविन्द्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि 11 जनवरी को गांव का कोटेदार उनके घर आया और सरकारी राशन वितरण को लेकर गाली-गलौच करने लगे। जब रविन्द्र ने उन्हें गाली देने से रोका, तो कोटेदार ने उन्हें मारने की धमकी दी और कहा कि यदि उन्होंने राशन की दुकान का वीडियो कहीं भेजा तो उन्हें जान से मार देंगे। साथ ही, जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपमानित किया।
रविन्द्र ने यह भी बताया कि उनके पास कोटेदार के घटतौली करने का वीडियो मौजूद है। बावजूद इसके, स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। रविन्द्र ने एसडीएम मोंठ से मामले में उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।