बबीना (झाँसी):- बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ौरा निवासी थान सिंह ने थानाध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि उनके भतीजे संदीप राजपूत की 11 जनवरी 2025 को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदीप राजपूत अपनी मोटरसाइकिल (नं. UP 93 BF 4225) से बबीना जा रहे थे, जब रात करीब 9:30 बजे बड़ौरा हाईवे सर्विस रोड के पास एक तेज रफ्तार केंटर (नं. अजात) ने लापरवाही से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए संदीप को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झाँसी ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के गवाह उनके चाचा राम जीवन लोधी ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि की है। थान सिंह ने बताया कि वे अपने भतीजे के अंतिम संस्कार में व्यस्त थे, इस कारण वे रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी कर पाए। अब उन्होंने थाना बबीना में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों द्वारा इस हादसे के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।