बबीना(झांसी)- बबीना क्षेत्रांतर्गत 14 जनवरी की रात को एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता, रवि वर्मा पुत्र गुलाब निवासी सुभाष नगर भेल ने बबीना थाने में दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अंकित गुप्ता और उसके दो दोस्तों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। रवि वर्मा ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे आरामशीन कूक्कू होटल के पास बैठा हुआ था, तभी अंकित गुप्ता, जो कि ग्राम आरामशीन सिमरावारी का निवासी है, वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। अंकित के दोस्त, राजीव वाल्मिकि और कुट्टू वाल्मिकि, भी वहां मौजूद थे। तीनों ने मिलकर रवि पर हमला कर दिया और उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं।
इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। रवि ने पुलिस से निवेदन किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।