झांसी:-प्र उ माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय नेतृत्व शिक्षकों की समस्याओं के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया से मिला और जनपद में व्याप्त शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की। इस अवसर पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज उलदन एवं गौरैया इंटर कॉलेज के शिक्षकों का वेतन अद्यतन स्थानांतरित न किए जाने पर प्रतिनिधि मंडल ने क्षोभ व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त, शिक्षकों की अन्य समस्याओं जैसे पदोन्नति, चयन, प्रोन्नत वेतनमान का स्वीकृति आदेश और जीपीएफ की अग्रिम ऋण निकासी में कार्यालय की हीलाहवाली पर भी असंतोष व्यक्त किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने कार्यालय की कार्यप्रणाली पर शिक्षकों में व्याप्त आक्रोश से जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया।

जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया ने सहानुभूति पूर्वक विचार सुनते हुए सभी मुद्दों को कार्यालय स्तर पर एक सप्ताह में निस्तारित करने का आश्वासन दिया। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो हल्ला बोल धरने का आयोजन किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में मिलन गुप्ता, प्रवीण तिवारी, राजेन्द्र पटसारिया, शिशुपाल सिंह यादव, जगमोहन भौंडेले, जितेन्द्र सैनी, अर्चना नामदेव, प्रभात गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *