बबीना(झांसी)-बबीना के खेलार निवासी भगुवा उर्फ भग वानदास ने 20 जनवरी 2025: इमामी रियल्टी लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश बंसल और उनके कर्मचारी रामकुमार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि दोनों ने एक षड्यन्त्र के तहत एक फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया और पीड़ित को दबाव डालकर अपनी भूमि 80 लाख रुपये में बेचने का प्रयास किया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कभी भी इस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किए और ना ही जमीन बेचने का कोई समझौता किया था।
पीड़ित ने आगे आरोप लगाया कि बंसल और रामकुमार ने 60 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वह चेक के माध्यम से वापस करने में सक्षम थे। लेकिन दोनों ने भूमि बेचने का लालच देकर एक और फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया और पीड़ित से हस्ताक्षर करने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित ने इसे अस्वीकार कर दिया।
इसके अतिरिक्त, पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि 28 दिसंबर 2024 को राजेश बंसल, रामकुमार और उनके साथी 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें और उनके पुत्र को रास्ते में रोककर बंदूक दिखाकर अपहरण करने की कोशिश की, और जब यह प्रयास विफल हुआ, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद से कई अज्ञात लोग उनके घर के पास घूम रहे हैं और उनके परिवार की हत्या की धमकी दे रहे हैं।
पीड़ित ने थाना प्रभारी बबीना से आग्रह किया है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।