झांसी (बबीना)-
बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-ललितपुर एनएच पर गांव घिसौली में तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट बस की टक्कर से सड़क किनारे खराब खड़ी पिकअप पलट गई। हादसे में नीचे दबकर हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला बस यात्री समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है।
ललितपुर के बार निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता (65) ट्रक पर हेल्परी का काम करता था। बुधवार को वह चालक कैलाश पुत्र राम दास के साथ पिकअप में गेहूं लादकर मध्यप्रदेश चकरपुर बेचने जा रहा था। जैसे ही यह लोग गांव घिसौली पहुंचे, तभी अचानक गाड़ी का एक्सल टूट गया। मिस्त्री पुत्र यासीन खान को बुलाया गया। जगदीश पिकअप के नीचे जाकर काम करने लगा। इसी बीच ललितपुर की तरफ से तेज गति से आ रही प्राइवेट बस ने पीछे से टक्कर मार दी। ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि गेहूं से लदी पिकअप पलट गई। जिसकी की चपेट में आने से जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार मध्य प्रदेश के चकरपुर निवासी कलावती पत्नी धनीराम, सड़क किनारे खड़ा चालक कैलाश और मिस्त्री इसरार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरो की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कलावती की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि एक की घटना स्थल पर मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। उसमें सवारियों को कोई अन्य वाहन से आगे के लिए रवाना किया गया है। पुलिसकी मानें तो चालक की तलाश की जा रही है। किसी तरह की शिकायत आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *