पीडितों ने उपजिलाधिकारी टहरौली व सेक्टर मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देकर फर्जी मतदान करने वालों के खिलाफ की थी कार्यवाही की मांग
शिकायत से बौखलाए प्रधान पति ने साथियों समेत, भाजपा बूथ एजेन्ट व उसके अन्य साथियों पर किया जानलेवा हमला, गाँव में तनाव
टहरौली(झांसी)-थानाक्षेत्र के ग्राम वारी बुजुर्ग (खिल्लावारी) में भाजपा बूथ एजेन्ट व उसके अन्य साथियों को प्रधान पति व उसके अन्य साथियों की मतदान के दिन फर्जी वोट डलवाने की शिकायत करना भारी पड़ गया और शिकायत से गुस्साए खिल्लावारी ग्राम प्रधान के दवंग पति व उनके दस अन्य साथी मंगलवार की सुबह 7 बजे भाजपा कार्यकर्ता छत्रपाल सिंह दांगी के घर में अवैध असलहा, कुल्हाड़ी व डण्डों से लैस होकर घुस गए और जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया।
मारपीट व गाली गलौच का शोर शराबा सुन कर बचाने आये उसके भतीजे शिकायतकर्ता भाजपा पोलिंग एजेंट व अन्य ग्रामीणों को भी नहीं बख्शा और कुल्हाड़ी डण्डों से उनके ऊपर भी ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिये जिससे वहां चीख पुकार मच गयीं और लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागना शुरू कर दिया और 112 डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी।
इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी टहरौली पुलिस का रवैया अपराधियों को संरक्षण देने वाला था मामले की खबर लगते ही टहरौली पुलिस ने पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में ही दबिश देना शुरू कर दिया
जिससे घबराए पीडित शिकायतकर्ताओं ने लहूलुहान स्थिति में झांसी पहुंचकर सांसद अनुराग शर्मा का दरवाजा खटखटाया।
सांसद अनुराग शर्मा द्वारा दखल देने के वाद एसएसपी राजेश एस के आदेश पर क्षेत्राधिकारी अनुज श्रोतिय ने फरियाद सुनी और पीड़ितों से तहरीर लेकर प्रभारी निरीक्षक टहरौली विनय दिवाकर को आरोपी प्रधान पति दिलीप यादव, भूपेन्द्र यादव, रूपसिंह यादव, कल्याण सिंह यादव, राजेन्द्र यादव, रामनरेश यादव, आशीष यादव, रमेश यादव, शैलेन्द्र कुशवाहा, रामनरेश उर्फ लला यादव, धीरज यादव आदि के खिलाफ तत्काल मामला पंजीकृत करने के निर्देश दिए।
टहरौली पुलिस ने हमले में घायल छत्रपाल सिंह दांगी, मण्डल मन्त्री युवा मोर्चा पीकेन्द्र पाठक, वारी बुजुर्ग बूथ संख्या 224/10 के बूथ एजेन्ट रोहित पाठक, बद्रीप्रसाद पाठक, अंकित दांगी व शिवराज पाठक को मेडिकल जांच के लिए गुरसरांय भेजा जहां से तीन लोगों को गम्भीर स्थिति होने के कारण झाँसी रेफर कर दिया गया।
वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्राधिकारी टहरौली अनुज कुमार श्रोत्रिय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सकरार नीलेश कुमारी व उल्दन थाना प्रभारी समेत पुलिस टीम ने दबिश देना शुरू कर दिया है।
