झांसी-अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान एवं भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में हरगोविंद कुशवाहा उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के संयोजन, कु्बर बहादुर आदिम की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजारिया के मुख्यतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य बघेरा कुमारी रजनी गौतम की विशिष्ट आतिथ्य में गौतम बुद्ध की 2568वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. समारोह में सबसे पहले गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर हरगोविंद कुशवाहा उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान ने कहा कि गौतम बुद्ध के पद चिन्हों पर चलकर संपूर्ण संसार में शांति स्थापित की जा सकती है दुनिया के तमाम देशों ने युद्ध का संदेश दिया उस पर हिंदुस्तान ने युद्ध के स्थान पर बुद्ध दिया. समारोह में देवदत्व बुधौलिया, रविशंकर दुबे, जुगल किशोर त्रिपाठी” दीपक त्रिपाठी” शीतल तिवारी, रचना परमार, एडवोकेट ज्ञान दुबे, नीतेश सोनी, महिपाल झा” निर्भान सिंह राजपूत, एडवोकेट प्रभु दयाल कुशवाहा आदि लोगों उपस्थित रहे.संचालन दीपक त्रिपाठी आभार अभिषेक आदि ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *