झाँसी | श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति, झाँसी, जो कि “पत्रकार भवन” की मातृ संस्था है, की साधारण सभा की बैठक “पत्रकार भवन सभागार” में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन नेपाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में गत दिवस समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन के ब्रह्मलीन होने पर “नये अध्यक्ष” को लेकर चर्चा हुई। जिस पर समिति के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व साधारण सभा के सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में एकमत होकर दैनिक विश्व परिवार के एडीटर एण्ड चीफ एवं प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य प्रदीप कुमार जैन को “पत्रकार भवन” समिति झांसी का “अध्यक्ष” चुना । तदुपरान्त उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया । “अध्यक्ष” का पदभार ग्रहण करने के बाद समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन ने सर्वप्रथम अपने पत्रकार साथियों के साथ सभागार में स्थापित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी एवं पत्रकार भवन के संस्थापक अध्यक्ष कीर्तिशेष कैलाश चन्द्र जैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि पत्रकार भवन समिति आने वाले समय में पत्रकारिता के उन्नयन सहित मीडिया से जुड़े हर तबके के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करेगी और यह कार्य सिर्फ झांसी तक सीमित नहीं होगा वरन् राष्ट्रीय स्तर पर होगा सभी मीडिया संस्थान एवं उससे जुड़े पत्रकारों फिर चाहें वह किसी भी प्रारूप के क्यों न हों, उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास करेगी, साथ ही समिति राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का विस्तार एवं प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन व कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेगी।

बैठक में इस अवसर पर सचिव रघुवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी, कार्यवाहक उपाध्यक्ष एड. मदनलाल बबेले, कार्यकारिणी सदस्यगण अनंजय नेपाली, फारूख खान, मनमोहन मनु, साजिया खान, ओमप्रकाश दीक्षित, बसु जैन, राहुल नायक, अरूण द्विवेदी, राजकुमार अंजुम, प्रो. उदय त्रिपाठी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।

बैठक का संचालन महामंत्री पंकज सक्सेना ने किया, अंत में प्रवक्ता हरीकृष्ण चतुर्वेदी सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *