झांसी। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही। तापमान 47 डिग्री से ऊपर होने से आमजन मानस की हालत खराब हो रही है। जगह जगह आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद लोग जागरूकता नही ला रहे। हरे भरे पेड़ पौधों या जंगल झाड़ियों में बीड़ी सिगरेट जलती हुई फेंकने से आग रौद्र रूप ले रही ओर जन संपदा का भारी नुकसान हो रहा है। ऐसा ही मामला आज नारायण बाग में स्थित झाड़ियों में आग लगने से हुआ। आग इतनी भयानक हो गई कि उसने गार्डन में लगे हरे भरे पेड़ भी अपनी चपेट में ले लिए और जनसंपदा का भारी नुकसान कर दिया। इधर आग की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने भारी मस्क्क्त करते हुए आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है।