बबीना-झांसी-इन दिनों सावन का माह चल रहा है। और भगवान भोलेनाथ के भक्त भक्ति में लीन है, ऐसे में कांवड़िए पवित्र नदियों से जल भरकर ला रहे हैं और भगवान भोले का अभिषेक कर रहे हैं।
इसी सिलसिले में आज बबीना कस्बे के समीपवर्ती ग्राम मनकुआं में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठवीं कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
कावड़ियों ने शनिवार की रात करीब 8:00 बजे अपने वाहनों से भगवान राम राजा सरकार की नगरी ओरछा धाम में प्रवेश किया। यहां सबसे पहले कांवड़ियो ने प्रभु श्री राम के दर्शन किए और बाद में रविवार की सुबह चार बजे बेतवा नदी ने अपनी कावड़ में जल भरकर यात्रा प्रारंभ की।
कावड़ यात्रा आज सुबह करीब 10:00 बजे ढोल बाजो, डीजे और नगाड़ों के साथ बबीना कस्बे में पहुंची। कस्बे में कई स्थानों पर कावड़ यात्रा का स्वागत सम्मान किया गया। बबीना कस्बे में प्रवेश से पहले ग्राम रसोई स्थित रसोई माता मंदिर पर कावड़ियों ने माता के दर्शन किए और परिक्रमा करने के बाद पुनः अपनी यात्रा शुरू कर दी थी।
बाद में बबीना कस्बा होते हुए यात्रा टोल प्लाजा बबीना पर पहुंची, जहां पवन यादव, गणेश, देवेंद्र तिवारी, हृदय यादव, दिनेश यादव (पुलिस), राजेश यादव, वीरू आदि ने कावड़ यात्रा का स्वागत किया।
इसके बाद यात्रा नई बस्ती होते हुए लकड़ादेव हनुमान मंदिर पहुंची। जहां कांवड़ियों ने भगवान भोलेनाथ का ओरछा धाम से लाए हुए जल से मंत्रोचारण के साथ अभिषेक किया। और अपने परिवार व नगर के लिए मंगल कामना की। बाद में लकड़ादेव मंदिर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया।
कावड़ यात्रा में भारी संख्या में स्त्री, पुरुष, युवक, युवतियों और बच्चों ने सहभागिता दर्ज कराई।
कावड़ यात्रा के आयोजन में सुखवीर यादव नई बस्ती, सुमित यादव बंधु, अनिल यादव का विशेष सहयोग रहा। कावड़ यात्रा में सुखवती, मालती, विक्रम, रवि यादव, प्रिंस, बिट्टू कलाकार, मानव, अनुराग शर्मा, सरस, मुस्कान, खुशी, रौनक, महक, कोमल, तनिष्का, शिवांश, नंदकिशोर यादव, संजीव मुखिया, निखिल यादव, सुमित यादव, नवाब यादव, मोनू नई बस्ती समेत सैकड़ों की संख्या में कावड़िए मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *