बबीना(झांसी)-खंड विकास अधिकारी रामअवतार सिंह द्वारा अवगत कराते हुए बताया कि वृद्धजनों,विकलांगों के नित्य जीवन में सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन 21अगस्त को ब्लॉक सभागार बबीना में 11बजे से,ग्राम पंचायत रक्सा में 10 बजे से12:30तक,ग्राम सिमरवारी में एक बजे से पंचायत भवन में मोबाइल टीमों द्वारा आयोजित किया जाना प्रस्तावित हे। जिसमे ग्राम पंचायत सिमरवारी के पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत खेलार
के लाभार्थी पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन कराए।साथ ही वृद्धजन जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हे उन्हें अपने साथ आधार कार्ड,प्रधान द्वारा बना हुआ आय प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगजनो को आधार कार्ड,आय प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी कार्ड होना आवश्यक हे।यदि लाभार्थी का यू ०डी०आई ०डी नंबर नहीं हे तो जनसेवा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत रजिस्ट्रेशन नंबर होना आवश्यक हे। संबंधित सचिव और ग्राम प्रधानगण ग्राम रक्सा,ग्राम सिमरवारी,खेलार को अपनी ग्राम पंचायत में डुग्गी पिटवाकर 21अगस्त को लगने वाले कैंप में अधिक से अधिक लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन कराने हेतु जागरूक करे।