बबीना(झांसी)-झांसी बबीना हाइवे पर मध्य प्रदेश के चकरपुर लिंक रोड पर अचानक ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में मऊरानीपुर महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक की मौत हो गई। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है मऊरानीपुर निवासी प्रतिष्ठित, समाजसेवी परिवार व कांग्रेस के कई बरसों तक नगर अध्यक्ष रहे स्व. हीरालाल सूरोठिया के इकलौते बेटे देशबंधु सूरोठिया (55) श्री अग्रसेन महाविद्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे। करीब एक महीने पहले ललितपुर निवासी उनके बहनोई अवधेश चौबे का निधन हो गया था। सोमवार को वह रक्षाबंधन पर्व पर बहन से अनरय की राखी बंधवाने ललितपुर गए थे। देर रात अपने भांजे के साथ कार से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही चकरपुर (मप्र) लिंक सड़क पर पहुंचे, तभी आगे जा रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे कार पीछे से ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। वहीं अगली सीट पर सवार देशबंधु सूरोठिया गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना पर मध्य प्रदेश चकरपुर, बबीना थाना व भेल चौकी पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया। यहां लाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है।ललितपुर से लेकर मऊरानीपुर दोनो परिवारों में कोहराम मच गया।त्यौहार के दिन इकलौते भाई की मौत से बहन ने सुधबुध खोई।मध्य प्रदेश चकरपुर लिक रोड व यूपी-एमपी बॉर्डर पर हुए हादसे के बाद लोगों का दिल दहल उठा। देशबंधु सुरौठिया मऊरानीपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। मऊरानीपुर में श्री अग्रसेन महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक की मौत की खबर से पूरा महाविद्यालय परिवार भी गम डूब गया।