ब्लॉक कार्यालय पर ज्ञापन देकर जताया विरोध-

बबीना(झांसी)-बीते दिनों फर्जी शिकायत को आधार बनाकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष / जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित, संयुक्त मंत्री शिवकुमार पाराशर और बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्रा को बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा एक समाचार पत्र में दिनांक 15 अगस्त 2024 में नोटिस निर्गत कराए जाने का प्रकाशन कराया गया। जबकि पदाधिकारियों को नोटिस भी प्राप्त नहीं कराए गए। ऑनलाइन आकस्मिक अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल पर स्वीकृत होने के बावजूद जितेन्द्र दीक्षित को अनुपस्थित दर्शाना, विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे आनन्द मोहन मिश्रा को अनुपस्थित दर्शाना और भ्रामक एवं फर्जी ढंग से शिकायत को आधार बनाकर शिवकुमार पाराशर पर अनैतिक जांच दर्शाने से शिक्षकों में आक्रोश है। इसके चलते ब्लॉक कार्यालय में ज्ञापन देकर इस कृत्य का विरोध दर्ज कराया गया।ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। पदाधिकारियों की छवि धूमिल करने के प्रयास को अनुचित करार दिया गया। अनियमित कार्रवाई को एक सप्ताह के भीतर वापस लेते हुए बीएसए द्वारा खण्डन प्रकाशित कराने की मांग शिक्षक संघ ने की। साथ ही बताया कि संगठन शिक्षकों के उत्पीड़न और विभागीय अनियमितताओं के खिलाफ प्रयासरत रहता है। ऐसे में पदाधिकारियों पर अनैतिक दबाव बनाने की कार्रवाई से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। इस दौरान बबीना ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, मंत्री उमेश पाराशर, उपाध्यक्ष रविता सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद शफीक, बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध रावत, प्रवक्ता अब्दुल नोमान, जॉर्ज एंथोनी, राजीव जैन, मनीष गोस्वामी, प्रियम्वदा मिश्रा, सतीश कुमार, संजय पुरोहित, रीता आहूजा, ऊषा राजपूत, विनीता तिवारी, सोनिया बक्सी, मोहित वैद्य आदि उपस्थित रहे।

मोठ – झांसी – प्र. प्रा.शि.संघ झांसी केजिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित को नियम विरुद्ध नोटिस जारी करने के विरोध में खंड शिक्षाधिकारी मोठ के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी को ज्ञापन दिया गया । ब्लॉक के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने विरोध करते हुये आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मोठ विपिन कुमार सिंह जिला संगठन मंत्री भारत भूषण पूर्व अध्यक्ष हर्षेंदु गोस्वामी ब्लॉक मंत्री विनय गुप्ता, हिमांशु पाठक कोषाध्यक्ष रब्बानी उल्ला ख़ान वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय चौधरी उपाध्यक्ष वीरसिंह राजपूत,विजय गुप्ता रवि निरंजन मोनल सिंह मिंटू झा स्नेहलता दिव्या शर्मा प्रीति कुचिया राहिला निशांत एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *