बबीना(झांसी) बबीना थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए दुर्जन पुत्र स्वर्गीय प्यारेलाल निवासी चंदावली थाना बार जिला ललितपुर ने बताया कि उसकी पुत्री सरोज कुशवाहा का विवाह वर्ष 2018 में नारायण पुत्र लल्लूराम निवासी मातनपुरा से हुआ था और कल देर डर उनकी पुत्री द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।उनकी पुत्री अपने पीछे अपना तीन वर्ष का पुत्र छोड़ गई हे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिय झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया हे।