किए गए कृषि यंत्र वितरण –
झांसी-भा.कृ.अनु.प.- भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत झांसी के बेहटा, मवई गिर्द , बरगड एवं विरगुआ गांव के 50 लाभार्थी अनुसूचित जाति किसानों हेतु किसान गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे कृषकों को चारा उत्पादन, संरक्षण एवं उपयोग संबंधी तकनीकियों की जानकारी दी गई और साथ ही उपयोगी कृषि यंत्रों एवं पशु स्वास्थ्य किट का वितरण भी किया गया। संस्थान निदेशक डा पंकज कौशल के अपने उद्बोधन में संस्थान एवं संस्थान की प्रमुख तकनीकियों के महत्व को रेखांकित करते हुए अनुसूचित कृषकों को उन्नत कृषि एवं पशुपालन तकनीकियों को अपनाने का आवाहन किया। , अनुसूचित जाति उप परियोजना नोडल अधिकारी डा साधना पांडेय ने अनुसूचित जाति कृषकों के उत्थान हेतु परियोजनान्तर्गत उद्येश्यों एवं क्रियाकलापों की जानकारी दी साथ ही परियोजना सदस्य वैज्ञानिक डा गौरेंद्र गुप्ता, ई. अमित पाटिल , डॉ पूजा तंबोली डॉ समीर वर्मन ने चारा उत्पादन, संरक्षण एवं उपयोग पर तकनीकी जानकारी साझा की। इस दौरान कृषि यंत्र
स्प्रेयर, कुल्हाड़ी, गैंती, फावड़ा, खुरपी आदि निःशुल्क वितरित किए गये। कार्यक्रम में डॉ अविनाश चंद्र, सचेंद्र त्रिपाठी एवं परमार्थ संस्था के मिशन समृद्धि परियोजना अधिकारी मानसिंह राजपूत ने कार्यक्रम समन्वयन में अहम भूमिका निभाई।