गरौठा (झांसी)-सोमवार को चेहल्लुम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला।
हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ कर्बला में शहीद हो गए थे उनकी ही शहादत के चालीसवे दिन बाद चेहल्लुम के ताजिया निकाले जाते हैं।
ताजिया जुलूस की शुरुआत जवाहर नगर स्थित शरीफ खान के चौक से शुरू हुई जो बाजार होते हुए तहसील के चौक से वापसी होते हुए कस्बा के सभी चौकों पर पहुंचे जहां पर अकीदत मन्दो ने कस्बा के हर चौक पर फातिहा दिलायी गई इसके बाद मोहल्ला रामनगर स्थित मंसूरी चौक पर ताजियों का जुलूस पहुंचा वहां पर फातिहा पढ़ी गयी। इसके बाद ताजिया (कर्बला)लखेरी नदी पहुंचे जहां पर ताजियों को सुर्पर्द ए खाक (विसर्जित) किये गये।
वही ताजिया जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराज शाही कस्बा इंचार्ज दिनेश गिरी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।