
बबीना(झांसी)- नगर में सुबह से ही मंदिरों में चहल पहल दिखाई दे रही थी।नगर के सभी मंदिरों को आकर्षक रूप से रंगबिरंगी लाइटों एवं फूलों से सजाया गया था। शोभा यात्रा शाम चार बजे नगर के एक विवाह घर से प्रारंभ हुई जिसमे ढोल ,डीजे के साथ भगवान के स्वरूप बग्गी,घोड़ों पर सवार होकर चल रहे थे , शोभा यात्रा नगर का भ्रमण करती हुई स्टेशन रोड़ से वापस पंजाब बैंक यादव मार्केट के पास पहुंची जहां पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने भगवान कृष्ण के स्वरूप का तिलक लगाकर आरती उतारी और प्रसाद चढ़ाया, इसी क्रम में स्टेशन रोड़ पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र प्रताप वीरू भैया ने भगवान कृष्ण की आरती उतारी और सभी को भगवान के जन्मोत्सव की बधाई दी।शोभा यात्रा में ट्रक के ट्रोला पर भगवान कृष्ण की रासलीला आकर्षण का केंद्र थी।शोभा यात्रा का जगह जगह नगर में स्वागत किया गया।यादव मार्केट के सामने जोरदार आतिशबाजी कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारत सिंह बॉबी यादव,धीरज यादव,संदीप जैन कल्लू,धर्मेंद्र सिंह बंटी यादव,शिवम यादव,अविनाश पाल बाला,विवेक सेन,चंदन सेन,आदि से शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया।शोभा यात्रा का पुराने थाने के पास आकर समापन हुआ और पास बने मंच पर भगवान कृष्ण की लीलाओं पर वृन्दावन से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर जनता का मन मोह लिया।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में यदुवंशी समाज के बुजुर्ग युवा मौजूद रहे।सुरक्षा की दृष्टि से बबीना थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।