बरुआसागर( झाँसी)-शिक्षण संस्थानों में चल रहे छात्रावासों में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं में बरती जा रही लापरवाही से छात्र छात्राओं का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है.जिससे पीड़ित छात्र छात्राएं दुखद कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं. इसी का परिणाम जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर में छात्रावास में रह रही कक्षा 9 की छात्रा द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर प्राण त्यागना हैं.इस दुखद प्रकरण से शिक्षा जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर में शुरू से अध्ययनरत छात्रा कुमारी अनुष्का पटेल पुत्री जयहिंद पटेल निवासी ग्राम भदरवारा बुजुर्ग थाना एरच ने छात्रावास की सीढ़ियों पर बनी रेलिंग से दुपट्टा गले में बांध कर फाँसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली. जिसकी जानकारी उस वक्त हुई जब छात्राएं खाना खाने के लिए हॉस्टल में गई तो वहां पर छात्रा के नहीं पहुँचने पर छात्राओं में सुगबुगाहट हुई और छात्रा की तलाश की गई। तलाशने के दौरान छात्रा फाँसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. जिससे छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षकों आदि में हड़कंप मच गया और आनन फानन में उसको नीचे उतारा गया और प्राचार्य ने छात्रा को मेडिकल कालेज झाँसी उपचार के लिए भिजवाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छात्रा की आत्महत्या किये जाने की खबर चारों तरफ आग की तरह फैल गई । जिससे प्रशासनिक अमले के अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर परमानंद,क्षेत्राधिकारी नगर श्वेता तिवारी,क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार,थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा सहित भारी पुलिस बल आदि मेडिकल कालेज झाँसी पहुंच गए.तदोपरांत इन अधिकारियों ने विद्यालय पहुंच कर घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की.
छात्रा के आत्महत्या किये जाने की सूचना परिवारजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिवारीजन रौते बिलखते हुए मेडिकल कालेज झाँसी पहुंच गए.
जहां छात्रा के भाई एवं माँ ने सीनियर छात्राओं द्वारा शोषण एवं उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए.
इस दुखद घटना से जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाएं उजागर हो गई हैं। जिनकी उच्च स्तरीय जांच पड़ताल किया जाना जरूरी हो गया है। क्योंकि इसके पहले भी कई वारदातें घटित हो चुकी हैं.
वहीँ जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर की छात्रावास में रह रही छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना के सम्बंध में प्राचार्य आर पी तिवारी ने कहा कि छात्रा एवं परिवारजनों ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई. और परिवारजनों द्वारा लगाये गए आरोपों की गहनता के साथ जांच की जायेगी और दोषी पाए जाने वाले छात्राओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी.
इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर के छात्रावास में छात्रा द्वारा फाँसी लगाए जाने से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है और अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम को भेजकर प्रकरण की जाँच करने के निर्देश जारी किए हैं. आदेश मिलते ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं.
छात्रा द्वारा आत्महत्या किया जाना गम्भीर मामला : पूर्व केंद्रीय मंत्री
आत्महत्या करने का भाव किसी भी व्यक्ति को एकदम उत्पन्न नहीं होते हैं। इसलिए यह प्रकरण गम्भीर मामला है इसकी मजिस्ट्रियल जांच होना चाहिए जिससे मामले का सही खुलासा हो सकें.
यह बात नवोदय विद्यालय बरुआसागर छात्रावास में छात्रा कुमारी अनुष्का पटेल के आत्महत्या प्रकरण के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने आये पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि छात्रा द्वारा आत्महत्या किया जाना विद्यालय प्रशासन के क्रियाकलापों पर प्रश्नचिन्ह लगाता है । इसके साथ ही उन्होंने परिवारजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.
नवोदय विद्यालय की छात्रा कुमारी अनुष्का पटेल आत्महत्या प्रकरण में लखनऊ संभाग नवोदय विद्यालय सहायक आयुक्त एच एन पाण्डेय ने बरुआसागर नवोदय विद्यालय आकर गहन जाँच पड़ताल करते हुए सम्बंधित शिक्षक, कर्मचारियों आदि से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी हासिल की गई.
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रकरण के सम्बंध में जानकारी हासिल कर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति को रिपोर्ट सौप देगें.लेकिन दोषियों के खिलाफ प्रबंधन समिति ही कार्यवाही करेगी.