विगत दिनों हुई लडाई झगडे में घायल युवक के भांजें की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं में किया मामला दर्ज-

लाठी डंडों एवं कुल्हाड़ी व लोहे की राड़ से मारने का लगाया आरोप-


समथर(झांसी)-नगर के निकट वर्ती ग्राम बेलमा कलां में विगत दिनों हुई लडाई झगडे में घायल हुए युवक के भांजें की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पीड़ित के भांजे राममिलन सिंह पुत्र मूरत सिंह निवासी ग्राम अमगाँव थाना पूँछ जिला झाँसी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे मामा अखलेश पुत्र बच्ची लाल निवासी ग्राम बेलमा कलां थाना समथर जिला झांसी दिनाँक 26/9/2024 को सुबह 9 बजे गांव के भुमर सिंह पुत्र जगदीश के साथ घर के बाहर कल्टीवेटर रखने को लेकर कहा सुनी हो गयी थी। इसी बात की रंजिश मनते हुए ।जोगेन्द्र पुत्र भगत सिंह, भगत सिंह पुत्र जगदीश, भुमर सिंह व दशरथ पुत्र भवर सिंह निवासी गण बेलमा कलां एवं अपने रिश्तेदार अनिल पुत्र महेश नि० ग्राम दतावली कलां थाना समथर ने एक राय होकर मेरे मामा के घर आकर गाली-गलौच करते हुए। कहा कि साले को घर से खीच लो घर बडा नेता बन रहा है। और सभी ने मिलकर मेरे मामा को बाहर खींचा । और मामा के घर के बाहर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी व लोहे की राड़ से जान से मारने के नियत से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए ।और उक्त लोगो ने अंधा धुंध एक के बाद एक हमला कर दिया।जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। अनको मरा समक्ष कर गाँव के लोगो को आता देख कर यह सभी भाग गए।
मेरे मामाजी को घायल अवस्था में मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जिससे वह आने में असमर्थ है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दविश दें रही हैं। थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया ने कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *