संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: श्याम जी.

Updated Sat, 26 Oct 2024 09:09 PM IST

बरौनी-ग्वालियर मेल के इंजन से परौना स्टेशन के पास गाय टकरा गई। इस दौरान झांसी-कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर यातयात दो घंटे बाधित रहा। 

 


Cow collides with engine of Barauni-Gwalior mail near Parauna station

ट्रेन के इंजन से टकराई गाय
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बरौनी से चलकर झांसी आ रही बरौनी-ग्वालियर मेल के इंजन से परौना स्टेशन के पास गाय टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय उछलकर ओएचई तार पर जा गिरी, जिससे ओएचई टूट गई। घटना की जानकारी रेल प्रशासन को हुई तो आनन-फानन में टावर वैगन वाहन मौके के लिए रवाना किया। इस दौरान झांसी-कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर यातयात दो घंटे बाधित रहा। 

शनिवार बरौनी से चली ट्रेन नंम्बर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल अपने निर्धारित समय दोपहर 2.55 बजे के स्थान पर 22 मिनट की देरी से दोपहर 3.17 बजे एट स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन यहां चलकर जब दोपहर 3.50 बजे परौना-एरच स्टेशन के बीच चल रही थी तो इसी दौरान किलोमीटर 1195/41 पर ट्रेन के इंजन से गाय टकरा गई। घटना से अप और डाउन रेलमार्ग का रेल संचालन दो घंटे बाधित रहा। 

पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना में गाय ओएचई पर उछलकर गिरी थी, जिससे यह हादसा हुआ। कुछ देर बाद रेल संचालन बहाल कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *