खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”671ff491037ad8741a0a03e4″,”slug”:”illegal-parking-should-be-stopped-councillor-jhansi-news-c-11-jhs1002-423076-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अवैध पार्किंग बंद की जाए: पार्षद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। भाजपा पार्षद नीता विकास यादव ने अटल एकता पार्क में संचालित हो रही पार्किंग को अवैध बताते हुए तत्काल बंद कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्किंग का किसी भी विभाग को ठेका नहीं दिया गया है। जनसूचना के माध्यम से उन्हें ये जानकारी दी गई है।
पार्षद ने आरोप लगाया कि न तो नगर निगम और न ही लोक निर्माण विभाग ने पार्किंग का ठेका दिया है। कई सालों से पार्किंग के नाम पर लोगों से वसूली की जा रही है। जबकि, पार्क के बगल में अधिकारियों का आवास होने के बावजूद किसी उच्चाधिकारी की नजर नहीं पड़ी है। ब्यूरो