-मुख्य अभियंता झांसी ने कालपी व उरई के बिजलीघर का किया निरीक्षण

संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। उपभोक्ताओं से अभद्रता और काम में लापरवाही बरतने वाले दो एसएसओ को हटा दिया गया। जिनकी तैनाती कालपी बिजलीघर में थी। इनकी शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों से की जा रही थी।

मुख्य अभियंता झांसी क्षेत्र महेंद्र सिंह ने त्योहारों को लेकर जिले के बिजलीघरों का निरीक्षण किया। कमी मिलने और लगातार सप्लाई बाधित होने के लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कालपी रोड के ऊर्जा भवन में बैठक की। इसमें दोनों अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि त्योहारों पर किसी तरह भी बिजली सप्लाई बाधित न हो, अगर कहीं फाल्ट या ट्रांसफार्मर फुंके तो तत्काल सही किया जाए। जो व्यवस्था खराब है उनको पहले ही ठीक कर ली जाएं।

वहीं, स्टोर के एसडीओ को भी निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मरों को ठीक ढंग से सुधारा जाए ताकि तुरंत न फुंके। कमी मिली तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कालपी के बिजली घर का निरीक्षण किया। बिजली घर में तैनात एसएसओ गिरोवर सिंह की अभद्रता और उपभोक्ताओं की समस्या न सुनने की शिकायत थी, जिस पर उसे हटा दिया। वहीं, मौके पर तैनात एसएसओ रामनारायण का व्यवहार भी ठीक नहीं लगा, उनकी भी शिकायत मिली। जिस पर उसे भी हटा दिया। इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई। उन्होंने शहर के कालपी रोड पर बनें बिजली घर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश, अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ, महेंद्र नाथ, जेई गौरव, मुकुल, जगदीश, संतोष आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *