बबीना(झांसी)-वरिष्ठ नागरिक कमेटी की एक बैठक का आयोजन रामजानकी मंदिर में कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमे सर्व सहमति से प्रकाशचंद्र जैन को अध्यक्ष,श्रीप्रकाश दुबे को महामंत्री,लखनलाल साहू को उपाध्यक्ष,गोपाल पाठक उपाध्यक्ष,प्रमोद रजक संगठन मंत्री,शिवकुमार गुप्ता संयुक्त सचिव,अभय जैन संयुक्त सचिव,महेश सोनी कोषाध्यक्ष,शादीलाल चौबे आय व्यय निरक्षक के पद पर मनोनित किया गया।साथ ही सदस्य के रूप में सुखवीर यादव,दिनेश मिश्रा,जगदीश गुप्ता,रामकिशन,जगदीश भार्गव,रमेश राय,रामनिवास पाठक,रमेश साहू,आदि मनोनित किए गए।सभी मनोनित साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवम सभी से ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने का अनुरोध किया गया।