बबीना(झांसी)-बबीना थाने में तहरीर देते हुए काजल रैकवार पुत्री स्व हरीराम रैकवार निवासी नंदनपुरा बबीना ने बताया कि उसकी शादी 9/5/2022 में सुशील पुत्र दीनदयाल रायकवार निवासी ग्राम रावली जिला निवाड़ी से हुआ था।विवाह के बाद प्रार्थिया पहली बार विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची और करीब दो माह रही उसके बाद ससुरालजनों के कहने पर कि सुशील मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता हे और उसकी छुट्टियां खत्म हो गई हे इसलिए तुम उसके साथ झांसी चली जायो मेडिकल के पास तुम्हारी ननद रहती हे बो तुमको कमरा दिला देगी।ससुरालजनों की बात मानकर हम झांसी अपनी ननद के पास पहुंचे तो उसने मेडिकल कॉलेज के पास हमे किराए का कमरा दिलवा दिया और हम लोग वहां रहने लगे और मेरे पति मेडिकल कॉलेज काम पर जाता रहा।इसी दौरान मेरी ननद सुनीता का लड़का दीपक पुत्र हाकिम मेरे कमरे पर आकर रहने लगा तो मैंने उसको मना किया तो मेरी ननद बोली मेरा भाई कमाता हे तुझे क्या दिक्कत हे तो मेरा पति चुपचाप सुनता रहा।इसके बाद मेरे पति रात में ही अधिकांश काम पर जाते थे इसी बात का फायदा उठाकर दीपक मेरे साथ गलत नियत से अभद्रता करता और सोते ,उठते और नहाते मेरी मर्जी के विरुद्ध मेरे वीडियो और फोटो बनाता और मुझ से अश्लील बातें करता जिसका मैने कड़ा विरोध किया तो दीपक अपनी मां के पास जाकर रहने लगा।इसके बाद रोजाना मेरा पति शराब पीकर आता और मुझसे मारपीट और झगड़ा करता ये सब मेरी ननद साजिश के तहत मेरे पति से करवा रही थी।में सब सहती रही और सोचती कि समय रहते सब ठीक हो जाएगा।इसी बीच अक्टूबर 2023 रात्रि में मेरे पति की गैरमौजूदगी में मेरा नंदोई हाकिम मौका पाकर आया और मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया और मुझे धमकी दी अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।इसके एक बार और उसने मुझे नशीला पदार्थ खिलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया।मैने जब इसकी शिकायत अपने पति और ननद से की तो दोनों ने उल्टा मुझे कसूरवार ठहराकर मेरा कमरा खाली करवा दिया और मुझे अपने पति के साथ ग्राम रावली भेज दिया।ससुराल में मेरे पति ने मेरे साथ लात घूसों से जमकर मारपीट की और इसके बाद मेरे पति सुशील,ससुर दीनदयाल, सास मीरादेवी,जेठ अनिल,जेठानी शिवकुमारी निवासी रावली जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश,मेरी ननद सुनीता, नंदोई हाकिम,दीपक हाल निवासी शिवाजी नगर ने एक राय होकर कहा कि दहेज में 2लाख नगद,चार पहिया गाड़ी मायके से लाओ तब तू इस घर में रह पाएगी।मैने बहुत मिन्नते की और कहा मेरे भाई ने कर्ज लेकर मेरी शादी की थी और उनके पास कुछ नहीं हे तो ये लोग मुझे दिन रात प्रताड़ित करने लगे और मेरे ससुरपक्ष ने मेरे पति की नपुंसकता की बात हम लोगों से छुपाकर हमे अंधेरे में रखा और इन लोगो ने मेरी मोटरसाइकल नॉ यूपी बी 6696चोरी कर ली हे और इनके विरुद्ध कठोर कारवाही की मांग करती हूं।उक्त मामले में बबीना पुलिस द्वारा बताया गया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही हे।