गरौठा (झांसी)-आगामी त्यौहारों को लेकर आज शुक्रवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।
जिसकी अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराज शाही ने की पीस कमेटी की मीटिंग में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मीटिंग में मौजूद लोगों से कहा कि जन्माष्टमी एवं चेहलम का त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने को कहा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक होते हैं इसलिए सभी लोग प्रेमभाव से मिलजुलकर त्योहारों को मनाऐ अगर कहीं कोई उपद्रवी उपद्रव करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।
पुलिस एक व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
इसके साथ ही कोतवाली प्रभारी ने चेहल्लुम के ताजिया निकालने वाले ताजियादारो से बातचीत कर विचार विमर्श किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा हाजी सुलेमान अयूब सिद्दीकी एडवोकेट लोचन सिंह परिहार अलख मिश्रा आलोक पांडे जाकर खान जमील खान सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।