झांसी – सीपरी बाजार ब्रह्मनगर में 10 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या आप को बता दे मृतका का नाम सपना पुत्री गोकुल प्रसाद अहिरवार बताया गया। वह जनपद झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बह्मनगर की रहने वाली थी। सपना की माँ रामवती ने बताया- मेरी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। एक माह पहले मैं पति के साथ कमाने के लिए दिल्ली गई थी। घर पर तीन बच्चे रहते थे। तीन दिन से बेटी सपना स्कूल नहीं जा रही थी।शनिवार सुबह सपना से फोन पर बात हुई। तब सपना ने बताया कि आज जागने में देर हो गई। इसलिए स्कूल नहीं जा रही हूं। 10 बजे से ट्यूशन पढ़ने जाऊंगी। इसके बाद बेटा और छोटी बेटी स्कूल चले गए। घर पर बेटी सपना अकेली थी।माँ ने बताया- दोपहर में सपना और पड़ोस में रहने वाली दूर की मामी घर पर थी। तब सपना ने मामी को बहाना बनाकर भगा दिया। कमरा अंदर से बंद कर लिया और पाइप पर दुपट्टा से फंदा बनाकर झूल गई। काफी देर तक वह घर से बाहर नहीं निकली। तब मामी ने आवाज दी, लेकिन सपना ने कोई जवाब नहीं दिया।मामी ने खिड़की से झांक कर देखा तो सपना कमरा के अंदर लटकी थी। इसके बाद मामी ने पुलिस को कॉल किया। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग जुट गए,
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया था आज हो रहा पोस्टमार्टम ।
सपना ने यह कदम क्यों उठाया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।